भरमौर- चम्बा कस्बे से 42 मील की दुरी पर 7000 फीट की ऊंचाई पर भरमौर धार्मिक व ऐतिहासिक स्थान है। ऐसा माना जाता है कि यह छठी से दसवीं शताब्दी के दौरान भरमौर चम्बा राजाओं की राजधानी रहा। पहले इसे ब्रहापुर नाम से जाना जाता था। भरमौर अपने चौरासी मंदिरों के लिए विख्यात है। मुख्य मंदिरों में मणिमहेश, नारसिंग, हरिहर, कंठलेश्र्वर, महादेवेश, लक्षण देवी और गणेश मंदिर हैं। भरमौरवासी शिव के उपासक हैं। अत: भरमौर को शिव भूमि भी कहा जाता है। राजा साहिल वर्मा ने 84 योगियों के सम्मान में यहां चौरासी मंदिर बनाये थे तथा उन्हीं के आशीर्वाद से उसे पुत्र प्राप्त हुआ था।
Comment with Facebook Box